जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने रविवार को बद्रीनाथ ग्रेफ गेस्ट हाउस में यात्रा से जुड़े विभागों के कार्यो की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को 08 मई तक सभी व्यवस्थाऐं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने बद्रीनाथ मंदिर परिसर, तप्तकुण्ड, धाम के आंतरिक मार्ग, बस टर्मिनल एवं यात्रा व्यवस्थाओं से जुड़े संचालित कार्यो का भी निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि बद्रीनाथ धाम सहित यात्रामार्ग पर पाॅलिथीन को पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है। उन्होंने धाम में पाॅलिथीन को पूरी तरह प्रतिबंधित रखने हेतु सघन चैकिंग अभियान चलाने तथा पाॅलिथीन के उपयोग पाए जाने पर जुर्माना लगाने के निर्देश संबधित अधिकारियों को दिए। तप्तकुण्ड में साबुन से नहाने व कपड़े धोने वालों के खिलाफ भी कडी कार्यवाही करने एवं स्नानघाटों में विशेष सफाई रखने के निर्देश दिए। बीकेटीसी के बजाय नगर पंचायत को तप्तकुण्ड की नियमित सफाई की जिम्मेदारी देते हुए जिलाधिकारी ने बीकेटीसी को अपने सफाई कर्मचारी नगर पंचायत के साथ संबद्ध कराने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने बद्रीनाथ धाम में सभी निर्माण कार्यो पर भी तत्काल प्रभाव से रोक लगाने के निर्देश एसडीएम को दिए। तप्तकुण्ड के निकट बने टिनशैड के ऊपर डाली गई पाॅलीथीन को हटवाने एवं सभी टिन शैडों का रंग रोगन करवाने को कहा, ताकि धाम और अधिक सुन्दर दिखे। उन्होंने ब्रदीनाथ धाम में अतिक्रमण को तत्काल हटाने एवं किसी भी प्रकार के अतिक्रमण के खिलाफ कडी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जल संस्थान को धाम में पेयजल लाईन की लीकेज ठीक कराने को कहा। विद्युत विभाग को भूमिगत विद्युत केवल विछाए गए सभी आंतरिक मार्गो को दुरूस्त कराने के निर्देश दिए। मंदिर समिति को गुजराती भवन, रावल निवास व आसपास के सभी आवासों को भी सीवर लाईन से जोड़ने के निर्देश जल निगम को दिए। एसडीएम व नगर पंचायत को धाम में भण्डारे लगाने हेतु अलग से स्थान चिन्हित करने एवं चिन्हित स्थलों पर ही भण्डारे लगाने की अनुमति देने के निर्देश दिए। ताकि आवगमन वाले रास्तों में भण्डारे लगने से यात्रियों को असुविधा न हो। लोनिवि को मंदिर तक जाने वाले पुल में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए आवश्यक ऊचाई तक रैलिंग लगाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि इस बार श्रृद्धालुओं के लिए बद्रीनाथ मंदिर में प्रेवश और बाहर जाने के लिए अलग से व्यवस्था की गई है। श्रृद्धालुओं के सामान की सुरक्षा के लिए लाॅकर की व्यवस्था भी रहेगी। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए धाम में पूजा अर्चना के लिए टोकन सिस्टम के साथ-साथ पूछताछ केन्द्र स्थापित किया जाएगा। पूछताछ केन्द्र में स्थापित पीए सिस्टम के माध्यम से समय-समय पर आवश्यक जानकारी भी यात्रियों को उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने ब्रदीनाथ बस टर्मिनल सहित प्रमुख आंतरिक मार्गो पर एलईडी भी स्थापित कराने के निर्देश दिए, ताकि यात्रियों तक असानी से आवश्यक जानकारियां पहुॅचायी जा सके। जिलाधिकारी ने मंदिर के बाहरी परिसर में भी एलईडी लगाने के निर्देश दिए ताकि श्रद्धालुओं को बाहर से भी मंदिर के गर्भगृह में चल रही पूजा, आरती के दर्शन हो सके। नगर पंचायत को प्रमुख स्थानों पर वाॅल पेंन्टिग के माध्यम से भी आवश्यक जानकारियां प्रदर्शित करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चैहान, मुख्य विकास अधिकारी हसांदत्त पांडे, सीओ पुलिस पुरूषोत्तम जोशी, एसडीएम वैभव गुप्ता आदि सहित जल संस्थान, जल निगम, लोनिवि, ग्रेफ, विद्युत, पर्यटन, आपदा प्रबन्धन, नगर पंचायत आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।