बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग 58 जो कि पिछले 6 दिनों से बार-बार बाधित हो रहा है यहां पहाड़ी से लगातार मलवा गिरा है बद्रीनाथ नेशनल हाईवे पर लामबगड़ स्लाइड तीर्थ यात्रियों और स्थानीय लोगों के लिए नासूर बनता जा रहा है लगातार पहाड़ी से बोल्डर और मलबा गिरने का सिलसिला जारी है जिससे हाईवे बार-बार बाधित हो रहा है मौके पर मशीनें लगाई गई हैं लेकिन कुदरत के कहर के सामने हर चीज बौनी साबित होती नजर आ रही है।

सोमवार को दोपहर बाद कुछ देर के लिए बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग 58 तीर्थ यात्रियों के लिए खुला तो तीर्थ यात्रियों को राहत मिली लेकिन मंगलवार को सुबह ठीक 5:00 बजे एक बार फिर से लामबगड़ स्लाइड पर भारी भूस्खलन होने से सड़क मार्ग एक बार फिर से बंद हो गया जिस से बद्रीनाथ जाने वाले तीर्थ यात्रियों को खासी मुश्किलों का सामना करना पड़ा पैदल यात्रियों को भी पैदल रास्ते से जाने के लिए रोक दिया गया क्योंकि भारी मात्रा में मलबा आने से पैदल रास्ता भी बंद हो गया जिससे तीर्थयात्री अपने-अपने स्थानों पर फंसे रहे।

बृज मोहन सिंह राणा थाना प्रभारी गोविंद घाट ने बताया कि
मौके पर तीर्थयात्रियों की सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन व्यवस्था की है हाईवे पर पुलिस के जवानों और एसडीआरएफ के जवानों को तैनात कर दिया गया है ।
मार्ग खुलने और पैदल मार्ग पर यात्रा चालू करने के प्रयास किए जा रहे हैं लेकिन जिस तरीके से लगातार लैंडस्लाइड होने से भारी मात्रा में बोल्डर और बड़े-बड़े पेड़ हाईवे पर गिर रहे उससे पुलिस प्रशासन से लेकर जिला प्रशासन की मुश्किलें बढ़ गई हैं गांव के निवासी राकेश लाल का कहना है कि लामबगड़ स्लाइड के ऊपर बसे गांव के लोगों को भी अब खतरा पैदा होने लग गया है कहना है कि उनके स्कूली बच्चे पिछले 7 दिनों से स्कूल नहीं गए हैं क्योंकि लगातार पहाड़ी से मलबा गिरने का सिलसिला जारी है।दशकों से नासूर बना बद्रीनाथ नेशनल हाईवे की तस्वीरें काफी खतरनाक दिखाई दे रही है आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि किस तरीके से पैदल रास्तों से जान जोखिम में डालकर तीर्थयात्री यात्रा करने को मजबूर हैं लोग राशियों के सारे जूते- चप्पल हाथ में रखकर आवागमन कर रहे हैं।
अगर इन स्थानों पर थोड़ी सी भी लापरवाही हुई तो तीर्थ यात्रियों की जान पर भी बन सकती है सुरक्षा की वही जो तीर्थयात्री यात्रा पर निकले हैं उन्हें खाने-पीने की दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है तीर्थ यात्री बसों में बैठकर अपने लिए आवश्यक चीजें पकाने को मजबूर हैं सड़क किनारे रसोई लगाकर यात्री

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here