देहरादून। धूमाकोट बस हादसे के बाद सोमवार को मुख्यमंत्री के निर्देश पर जनहित में आईएएस शैलेश बगोली को आयुक्त गढ़वाल मण्डल, पौड़ी गढवाल के पद पर तैनात किया है। यह जानकारी देते हुए अपर सचिव कार्मिक भूपाल सिंह मनराल ने बताया कि सचिव (प्रभारी) पर्यटन, घर्मस्व एवं पर्यटन, सीईओ स्मार्ट सिटी देहरादून, आयुक्त गढ़वाल मण्डल, पौड़ी गढवाल तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी पर्यटन विकास परिषद दिलीप जावलकर को आयुक्त गढ़वाल मण्डल, पौड़ी गढवाल के पदभार से अवमुक्त किया गया है। जावलकर के शेष पदभार यथावत रहेंगे।
प्रमुख सचिव आनन्द बर्द्धन ने बताया कि अपर सचिव, गृह विभाग अजय रौतेला को पुलिस उप महानिरीक्षक, गढ़वाल परिक्षेत्र के पद पर तैनात किया गया है। पुष्पक ज्योति को पुलिस उप महानिरीक्षक, गढ़वाल परिक्षेत्र के पद से अवमुक्त करते हुए पुलिस उप महानिरीक्षक, अपराध अनुसंधान विभाग, उत्तराखण्ड देहरादून में तैनात किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here