देहरादून।STF की साइबर क्राइम पुलिस टीम ने डिजिटल अरेस्ट स्कैम का भण्डाफोड़ करघटना के मास्टर माइण्ड को झारखण्ड से गिरफ्तार किया है। साइबर ठगों ने मुम्बई क्राइम ब्रांच एवं सीबीआई अधिकारी बनकर जीएमएस रोड, देहरादून निवासी पीड़ित को वीडियो कॉल/वॉइस कॉल के माध्यम से 24 घण्टे तक डिजिटल अरेस्ट कर 32 लाख रुपये से अधिक की ठग की है। गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध तेलंगाना और कर्नाटक में भी शिकायतें दर्ज हैं।

एसएसपी एसटीएफ नवनीत सिंह ने बताया कि जीएमएस रोड देहरादून निवासी पीड़ित ने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन देहरादून आकर सूचना दी कि 30 अक्टूबर 24 को उसके मोबाइल पर अनजान नम्बर से एक कॉल आयी, जिसने स्वयं को DHL कूरियर कंपनी से बताकर कहा कि शिकायतकर्ता के नाम के पार्सल को मुंबई सीमा शुल्क ने पासपोर्ट, क्रेडिट कार्ड और MDMA जैसी अवैध वस्तुओं के कारण जब्त कर लिया है तथा उक्त कॉल को कथित मुंबई क्राइम ब्रांच-अंधेरी से बात करने के लिये कर दिया गया फिर उसे किसी तथाकथित पुलिस वाले से जोड़ा गया, जिसने व्हाट्सएप कॉल कर पार्सल के बारे में पूछताछ की और वरिष्ठ सीबीआई अधिकारी बनकर 24 घंटे के अन्दर गिरफ्तारी का डर दिखाकर वीडियो कॉल पर गिरफ्तारी वारंट एवं सर्वोच्च न्यायालय का एक नोटिस दिखाया व उसे पूछताछ के लिये मुंबई पुलिस स्टेशन आने अथवा वीडियो कॉल पर ही अपना पक्ष रखने का विकल्प दिया गया।

इन लोगों के द्वारा शिकायतकर्ता से उसके दिन भर की गतिविधियों की जानकारी ली और उसे कहीं भी यात्रा न करने के लिए भी कहा गया। शिकायतकर्ता द्वारा इनके षडयंत्र में फंसकर जेल जाने के डर से यह बात किसी से साझा नहीं की व 30 अक्टूबर, 2024 को दोपहर 02.00 बजे से 24 घंटे वीडियो/ऑडियो कॉल की निगरानी में डिजिटल रुप से निगरानी में अवरुद्ध रहा। जब तक शिकायतकर्ता को इस घोटाले की जानकारी हुई तब तक इन लोगों के द्वारा शिकायतकर्ता को विभिन्न तरीकों से अपने जाल में फंसाकर व बताये गये बैंक खातों में पैसा जमा कराने हेतु डरा धमकाकर मजबूर कर यह बताते हुये कि किसी भी अवैध लेनदेन को ट्रैक करने के लिए निगरानी खाते हैं और ये 24-48 घंटों में मेरे खाते में वापस कर दिए जाएंगे। शिकायत कर्ता से 32,317,98 लाख रुपये ट्रांसफर कराकर धोखाधडी को अंजाम दे दिया गया। शिकायतकर्ता से एक ट्रांजैक्शन कराने के बाद इन लोगों ने शिकायतकर्ता को यह भी धमकी दी कि उच्च अधिकारी और अधिक जांच करना चाहते हैं और शिकायतकर्ता की सभी संपत्तियों को फ्रीज करा देंगे और सुप्रीम कोर्ट, दिल्ली के नाम पर 2 दिनों के भीतर 10,50,000/- रुपये और मांगे। तब शिकायतकर्ता को एहसास हुआ कि वह इस घोटाले का शिकार हो गया है तथा यह पैसा इस तरह से वापस नहीं आने वाला है। तब शिकायतकर्ता द्वारा पुलिस में घटना की सूचना दी गयी।

साइबर अपराधियों द्वारा पीडित को डिजिटल अरेस्ट कर पीडित की जिन्दगी भर की कमाई धोखाधडी से हड़प ली गयी थी । प्रकरण की गम्भीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0 द्वारा घटना के शीघ्र अनावरण हेतु पुलिस उपाधीक्षक अंकुश मिश्रा के कुशल पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक त्रिभुवन सिंह रौतेला के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर अभियोग के सफल एवं शीघ्र अनावरण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । साईबर क्राईम पुलिस द्वारा घटना में प्रयुक्त बैंक खातों/मोबाइल नम्बरों आदि की जानकारी हेतु सम्बन्धित बैंकों, सर्विस प्रदाता कम्पनी, तथा मेटा एवं गूगल आदि से पत्राचार कर डेटा प्राप्त किया गया और प्राप्त डेटा का गहनता से विश्लेषण करते हुये तकनीकी / डिजिटल साक्ष्य एकत्र कर इस घटना में शामिल मुख्य अभियुक्त को चिन्ह्ति किया गया एवं तलाश जारी करते हुये कई स्थानों पर दबिश दी गयी, अभियुक्त अत्यंत शातिर था और लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था। किन्तु आखिरकार साईबर पुलिस टीम द्वारा अथक मेहनत एवं प्रयास से तकनीकी संसाधनों का प्रयोग करते हुये अभियोग में संलिप्त मुख्य अभियुक्त दीपक कुमार वर्मा उम्र 39 वर्ष को आजादनगर सूदना, डाल्टगंज शहर, जिला पलामू, झारखण्ड से गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से वादी के साथ धोखाधडी में प्रयुक्त बैंक खाते के एस0एम0एस0 अलर्ट नं0 सहित 02 मोबाईल फोन, सम्बन्धित चैक बुक, आधार कार्ड आदि बरामद हुआ। अब तक की विवेचना से गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा धोखाधडी में प्रयुक्त किये जा रहे उक्त बैंक खाते के विरुद्ध तेलंगाना व कर्नाटक राज्य में भी शिकायतें दर्ज होना पायी गयी हैं।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता
1- दीपक कुमार वर्मा पुत्र नरेश प्रसाद निवासी आजाद नगर सूदना, शहर थाना डाल्टनगंज मेदिनीनगर, पलामू झारखण्ड उम्र 39 वर्ष।

गिरफ्तारी का स्थान: आजादनगर सूदना, डाल्टगंज शहर, जिला- पलामू, झारखण्ड।

बरामदगी: धोखाधडी में प्रयुक्त बैंक खाते के एस0एम0एस अलर्ट नं0 सहित 02 मोबाईल फोन, सम्बन्धित चैक बुक, आधार कार्ड आदि।

गिरफ्तारी पुलिस टीम

1-निरी0 त्रिभुवन रौतेला
2-उ0नि0 कुलदीप टम्टा
3-कॉन्स0 पवन पुण्डीर
4-कॉन्स0 केतन बिष्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here