डीआईजी पुष्पक ज्योति तीन दिवसीय भ्रमण पर
’देहरादून। 18 मई शुक्रवार को पुष्पक ज्योति पुलिस उपमहानिरीक्षक गढवाल परिक्षेत्र का तीन दिवासीय भ्रमण कार्यक्रम के तहत जनपद चमोली, रुद्रप्रयाग, पौडी, टिहरी गढवाल का है। इस दौरान पुष्पक ज्योति पुलिस उपमहानिरीक्षक गढवाल परिक्षेत्र द्वारा जनपद रुद्रप्रयाग में श्री केदारनाथ धाम की सुरक्षा व्यवस्था व चार-धाम यात्रा से सम्बन्धित पुलिस अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेगें। 19 मई कोे गुप्तकाशी से चमोली के लिए प्रस्थान एवं गोपेश्वर में अधिकारियों के साथ चारधाम यात्रा सुरक्षा व्यवस्था तथा उप-निर्वाचन के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक ली जायेगी, साथ ही स्थानीय जनता से भी पब्लिक मीटिंग की जायेगी। 20 मई को थराली उप-निर्वाचन क्षेत्र का भ्रमण तथा सम्बन्धित प्रशासनिक अधिकारियों व पुलिस अधिकारियों के साथ आगामी उप-निर्वाचन की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक ली जायेगी।’