पौड़ी। पौड़ी जिले के धूमाकोट तहसील में रविवार की सुबह हुई बस दुर्घटना में 48 लोगों की मौत के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए जांच के आदेशों के चलते अधिकारियों ने दुर्घटना संबंधित सभी बिंदुओं पर जांच प्रारंभ कर दी है उप जिलाधिकारी लैंसडौन के कमलेश मेहता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा धूमाकोट तहसील में हुई बस दुर्घटना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच के आदेश दे दिए गए थे जिसमें 48 लोगों की मौत घटनास्थल पर हो गई जबकि 12 लोग गंभीर रूप से घायल हुए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था इसी के साथ मरने वालों में बस के ड्राइवर कंडक्टर सहित 22 पुरुष तथा 16 महिलाएं और 10 बच्चे भी शामिल थे उप जिलाधिकारी पीडब्ल्यूडी तथा प्रशासन द्वारा संयुक्त रुप से उक्त दुर्घटना की जांच प्रारंभ कर दी गई है जिसकी रिपोर्ट शीघ्र ही प्रदेश के मुख्यमंत्री को की जाएगी इस दुर्घटना में सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है उन्होंने कहा कि दुर्घटना में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
EDITOR PICKS
प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल में बड़ा फर्जीवाड़ा…जाली मेडिकल सर्टिफिकेट हुए...
Web Editor - 0
प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल में बड़ा फर्जीवाड़ा…जाली मेडिकल सर्टिफिकेट हुए जारी, ऐसे हुआ खुलासामामले का खुलासा तब हुआ जब एक मरीज का प्रमाण...