पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड ने देहरादून में ज्वैलरी शोरूम में घटित लूट की घटना के संबंध में जनपद देहरादून के अधिकारियों के साथ की बैठक*

घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त कर घटना के त्वरित अनावरण के लिए दिए कड़े निर्देश*

दिनांक 09-11-23 को राजपुर रोड पर रिलांइस ज्वैलरी शो रूम में हुई लूट की घटना के सम्बन्ध में पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड महोदय द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून व अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की गई।

पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून से घटना के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गई, इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा अवगत कराया गया कि पूर्व में बिहार के गैंग द्वारा इसी मोडस आपरेंडी से पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, हरियाणा, आदि राज्यों में रिलायंस ज्वैलरी शोरूम में इस प्रकार की घटनाएं घटित की गई है, जहाँ की सीसीटीवी फुटेजो का राजपुर रोड की घटना से प्राप्त फुटेज से मिलान करने पर अभियुक्तों की शिनाख्त होने की संभावना है, घटना का अनावरण हेतु क्षेत्राधिकारी स्तर के अधिकारियों के नेतृत्व में पूर्व में हुई घटनाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त करने, उक्त घटनाओं की सीसीटीवी फुटेज हासिल करने, उक्त घटनाओं में प्रकाश में आये गैंग के सदस्यों की अद्यतन स्थिति की जानकारी करने व संदिग्ध  व्यक्तियों से पूछताछ हेतु अलग-अलग  टीमो का गठन कर रवाना किया गया है।*

*साथ ही दिनांक 09-11-23 को लूट की घटना के बाद पुलिस द्वारा जनपद के बॉर्डर व आंतरिक मार्गों पर अभियुक्तों की तलाश हेतु सघन चैकिंग अभियान चलाया गया, जिसमे  पुलिस द्वारा घटना में प्रयुक्त की गई 02 मोटरसाइकिलों को सहसपुर क्षेत्र से तथा घटना में इस्तेमाल की गई एर्टिगा वाहन को सेलाकुई क्षेत्र से बरामद किया गया, जिसमें पुलिस को घटना से सम्बन्धित महत्वपूर्ण साक्ष्य बरामद हुये हैं।*

*बैठक के दौरान पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा अन्य राज्यों में घटित Similar Pattern की घटनाओं में अभियुक्तों के सीसीटीवी फुटेज का राजपुर रोड पर घटित घटना के फुटेज से मिलान कराने, पूर्व में उक्त घटनाअेां में संलिप्त गैंग के सदस्यों की अध्यतन स्थिति की जानकारी करने तथा सम्बन्धित स्थानों के अधिकारियों व उक्त घटनाओं में पंजीकृत अभियोगों के विवेचकों से अभियुक्तों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त कर घटना के त्वरित अनावरण हेतु कड़े निर्देश दिये गये हैं।*

*