डीजीपी अशोक कुमार ने हरिद्वार में रियल एस्टेट बिल्डर से अवैध वसूली और धमकाने के आरोप में एक सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया है। इतना ही नहीं, पूरे मामले की जांच स्पेशल टास्क फोर्स (STF) को सौंपी गई है। बताया जा रहा है कि सब इंस्पेक्टर भवानी शंकर पंत पर आरोप है कि इन्होंने हरिद्वार के बिल्डर को फोन पर धमकी देकर बिल्डिंग के काम रोकने और अवैध वसूली की डिमांड की।

इसके साथ ही आरोपी दारोगा ने फोन पर मैसेज भेजकर बिल्डर को उगाही के लिए भी धमकाया। जिसपर ये कार्रवाई की गई है।पीड़ित बिल्डर ने डीजीपी अशोक कुमार के सामने प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर अवैध वसूली और धमकाने के मामले में सब इंस्पेक्टर भवानी शंकर पंत के खिलाफ शिकायत की। शिकायतकर्ता ने डीजीपी के समक्ष आरोपी दारोगा द्वारा धमकाने की फोन कॉल रिकॉर्डिंग डिटेल और मैसेज भी पेश किए।

ऐसे में बिल्डर के प्रार्थना पत्र का संज्ञान लेते हुए प्रारंभिक सुबूत देखने के बाद उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने आरोपी सब इंस्पेक्टर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर एसटीएफ को विस्तृत जांच सौंप दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here