स्थान / थराली

रिपोर्ट / गिरीश चंदोला

थराली। इस विकासखंड के अंतर्गत चेपड़ो में स्थापित शहीद भवानी दत्त स्मारक इंटर कॉलेज की प्रबंध समिति के चुनाव में देवी दत्त जोशी को लगातार पांचवीं बार निर्विरोध प्रबंधक चुना गया हैं। राइका तलवाड़ी के प्रधानाचार्य एवं इस चुनाव के पर्यवेक्षक भजन सिंह गड़िया की देखरेख में सम्पन्न हुए चुनाव प्रक्रिया के बाद इस की विधिवत घोषणा कर दी गई हैं।
शहीद भवानी दत्त जोशी इंटर कालेज के प्रबंध समिति के चुनाव में एक बार फिर से देवी दत्त जोशी को प्रबंधक की जिम्मेदारी सौंपी गई। जबकि दामोदर जोशी अध्यक्ष, दर्शन शाह उप प्रबंधक, बलवंत सिंह उपाध्यक्ष एवं हरपाल सिंह कोषाध्यक्ष चुनें गऐ सभी का निर्वाचन निर्विरोध रूप से संपन्न हुआ। चुनाव सम्पन्न होने की घोषणा चुनाव पर्यवेक्षक भजन सिंह गड़िया एवं चुनाव अधिकारी धनवंतरी प्रसाद कंडवाल ने की कालेज के प्रधानाचार्य दिगपाल सिंह गड़िया को समिति का पदेन सदस्य चुना गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here