हे भैरवनाथ हे नरसिंह देवता अब तू ही देखना मंत्री प्रसाद नैथानी 15 फरवरी से पूरे प्रदेश में शुरू हुए कांग्रेस की देव याचना यात्रा शनिवार को जोशीमठ पहुंची जहां कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने देव याचना रथ का स्वागत किया इस अवसर पर रथ की अगुवाई कर रहे पूर्व कैबिनेट मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी ने मुख्य चौराहा पर जनता को संबोधित करते हुए जमकर केंद्र और राज्य सरकार पर हमला किया उन्होंने कहा कि आज केंद्र और राज्य सरकार जनता की नहीं सुन रही है उन्हें अपने घमंड में कुछ नहीं दिखाई दे रहा है ऐसे घमंडी और तानाशाही सरकार को रोकने के लिए अब हमारे पास केवल एक ही रास्ता बचा हुआ है कि हम भगवान की शरण में जाकर याचना कर रहे है कि बीजेपी सरकार की जनविरोधी नीति, संविधान विरोधी नीति, उत्तराखंड विरोधी नीति ,को रोकने में हमारी मदद करें उन्होंने कहा कि लगभग 37 बिंदुओं को लेकर हम भगवान के दरबार में जा रहे हैं और भगवान से याचना कर रहे हैं कि हमें इस बीजेपी सरकार से बचाए उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार कह रही है कि 70 साल में इस देश में कुछ भी काम नहीं हुए हैं तो हम भगवान के सम्मुख जा कर यह प्रार्थना कर रहे हैं कि अगर कांग्रेस पार्टी ने 70 साल में कुछ कार्य नहीं किए हैं तो उसे उसका दंड मिले लेकिन अगर बीजेपी झूठ बोल रही है तो बीजेपी को 2022 में विधानसभा चुनाव में इसका दंड अवश्य ही उत्तराखंड के देवी देवता देंगे उन्होंने कहा कि जब हर जगह से रास्ते बंद हो जाते हैं तब देवभूमि के लोग भगवान को याद करते हैं इसलिए उन्होंने रामपुर तिराहे से यह यात्रा शुरू की है जो गढ़वाल मंडल से लेकर कुमाऊं मंडल के सभी जिला मुख्यालय ब्लाक मुख्यालयों में पहुंचेगी मंत्री प्रसाद नैथानी ने रोजगार, महंगाई एनआरसी ,धारा 370 आदि मुद्दों को लेकर केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर हमला किया साथ ही उन्होंने राजेंद्र सिंह भंडारी की उपलब्धि गिनाते हुए कहा कि उन्होंने इस क्षेत्र के लिए काफी विकास किया है और उन्होंने जोशीमठ क्षेत्र को ओबीसी दिला कर सबसे बड़ा काम किया लेकिन जनता ने उन्हें नहीं चुना कांग्रेस ने यह स्वीकार किया है और आज जनता अपने फैसले से काफी चिंतित दिखाई दे रही है क्योंकि उन्होंने यहां महेंद्र भट्ट को भाजपा का विधायक बनाकर बद्रीनाथ विधानसभा में विकास की गति को रोक दिया है उन्होंने कहा कि आज हम देख रहे हैं कि बद्रीनाथ विधानसभा में कुछ भी कार्य जमीन में नहीं दिखाई दे रहे हैं केवल हवा हवाई विकास के दावे बीजेपी सरकार के द्वारा किए जा रहे है
कांग्रेस की देव याचना यात्रा शनिवार को जोशीमठ पहुंची
EDITOR PICKS
कलियासौड़ के पास हादसा…स्कूटी और ट्रक की हुई टक्कर, युवक की...
Web Editor - 0
कलियासौड़ के पास हादसा…स्कूटी और ट्रक की हुई टक्कर, युवक की मौतयुवक स्कूटी से रुद्रप्रयाग की ओर जा रहा था। इसी दौरान गोवा बीच...