ब्रह्म कपाल तीर्थ पुरोहित पंचायत समिति के अध्यक्ष उमेश सती के नेतृत्व में सोमवार को तीर्थ पुरोहितों ने मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी जोशीमठ कुमकुम जोशी के माध्यम से प्रेषित किया।
ज्ञापन में कहा गया है कि राज्य सरकार अपनी घोषणा के मुताबिक देवस्थानम बोर्ड को भंग कर पूर्व स्थिति बहाल करे।
यदि राज्य सरकार जल्द ही इस पर निर्णय नहीं लेती है तो चारों धामों के तीर्थ पुरोहित वह कहो गरारी 11 जून से काली पट्टी बांधकर अपने-अपने धाम में विरोध दर्ज करेंगे।
ब्रहमकपाल तीर्थ पुरोहित पंचायत के अध्यक्ष उमेश सती ने कहा कि 21 जून तक यदि देवस्थानम बोर्ड पर कोई निर्णय सरकार की ओर से नहीं की गई तो ब्रह्म कपाल तीर्थ क्षेत्र में तीर्थ पुरोहित क्रमिक धरना प्रदर्शन करेंगे। इसके अलावा 21 जून से तीर्थ पुरोहित काली पट्टी बांधकर श्राद्ध एवं तर्पण कार्य करेंगे।
ज्ञापन देने वालों में उमेश सती, अमित सती, संजय सती, मोहित सती, अमित सती,मुकेश नोटियाल एवं प्रदीप नोटियाल शामिल थे।