Home राज्य समाचार उत्तराखण्ड प्रमुख सचिव की फोटो लगाकर व्हाट्सएप से पैसों की डिमांड, SSP को...

प्रमुख सचिव की फोटो लगाकर व्हाट्सएप से पैसों की डिमांड, SSP को FIR कर कड़ी कार्रवाई के निर्देश

193
0

प्रमुख सचिव ऊर्जा, आवास एवं नियोजन  आर. मीनाक्षी सुन्दरम ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून को प्रेषित पत्र में स्पष्ट किया है,  कि कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा अपने व्हाट्सएप  न0-84 812986500 की प्रोफाइल पर उनकी फोटो लगाकर कई व्यक्तियों/अधिकारियों से अनावश्यक रूप से पैसों की डिमांड गूगल पे न0-8974517706 पर की जा रही हैं, उन्होने इसकी स्क्रीन शॉट की फोटोकॉपी संलग्न कर इस प्रकार के कृत्य को उनकी छवि खराब करने की प्रबल चेष्टा बतायी। प्रमुख सचिव द्वारा यह भी अवगत कराया है कि पूर्व में भी उनके नाम से इसी प्रकार से विभागीय अधिकारियों से अनावश्यक मांग की गयी थी, जिसकी शिकायत भी उनके द्वारा अपने पत्र दिनांक 28 मार्च, 2024 के माध्यम से की गयी थी।

प्रमुख सचिव ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से अपेक्षा की है कि इस कृत्य में संलग्न अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कठोर कार्यवाही की जाये जिससे कि भविष्य में उनके अथवा अन्य किसी अधिकारी के साथ इस तरह के कृत्य की पुनारावृत्ति न हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here