नैनीताल। रविवार को यहां तल्लीताल में उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी की बैठक उपपा के केन्द्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी की अध्यक्षता में शुरू हुई। जनगीतों से शुरू हुई इस बैठक में उपपा के लोगों ने गैरसैंण को स्थाई राजधानी बनाने, रोजगार के अवसर पैदा करने सहित नशाबंदी पर जोर दिया। बैठक समाचार लिखे जाने तक जारी थी। बैठक में उपपा के वरिष्ठ नेता प्रभात ध्यानी, प्रेम सुन्दरियाल, कुलदीप मधवाल, दीवान सिंह, गंगा गिरी गोस्वामी, पूरन सिंह महरा, बाबू लाल राजपूत, अशोक साह, चंपा उपाध्याय, दीवान सिंह महरा, क्षितिज तिवारी, नंदाबल्लभ तिवारी, बेरी प्रसाद, अमीनुर रहमान, डीके जोशी, मुकेश कुमार हेम पांडे, गोपाल असनौड़ा प्रेम पपनै सहित अनेक लोग मौजूद थे।
गैरसैंण को स्थाई राजधानी बनाने की मांग
EDITOR PICKS
मुख्यमंत्री ने कर्णप्रयाग, चमोली में नगर निकाय चुनाव के लिए बीजेपी...
Web Editor - 0
*मुख्यमंत्री ने कर्णप्रयाग, चमोली में नगर निकाय चुनाव में कर्णप्रयाग एवं गौचर के भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में आयोजित रैली एवं जनसभा में प्रतिभाग...