जोशीमठ नगर वासियों को केंद्र और प्रदेश सरकार एक बड़ी सौगात देने जा रही है दरअसल पिछले 47 दिनों से जोशीमठ नगर के लोग और व्यापार सभा हेलंग- मारवाड़ी बाईपास का विरोध कर रहे थे
अब मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस पूरे मामले में संज्ञान लेते हुए सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर इस बाईपास को जोशीमठ के पास सिहधार नामक स्थान से जोड़ कर बनाए जाने की मांग की है
दरसल जोशीमठ के लोगों ने इस पूरे बाईपास का विरोध किया था और कहा था कि अगर सरकार ने इस बाईपास को बनाया तो जोशीमठ का भविष्य खतरे में पड़ जाएगा और यहां सैकड़ों व्यापारी और उनका व्यापार बर्बाद हो जाएगा
साथ ही जोशीमठ क्षेत्र में लोग सड़कों पर आ जाएंगे साथ ही शंकराचार्य जी की गद्दी और भगवान नरसिंह का तीर्थयात्री दर्शन नहीं कर पाएंगे
इस पूरे मामले में क्षेत्र विधायक महेंद्र भट के प्रतिनिधित्व में एक प्रतिनिधिमंडल 7 मार्च को मुख्यमंत्री से मिला और मुख्यमंत्री से बाईपास को जोशीमठ से जोड़ने की मांग उठाई अब इस पूरे मामले में आश्वासन मिलने के बाद लोगों ने आंदोलन खत्म कर दिया है और सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द बाईपास का निर्माण कार्य जोशीमठ से शुरू किया जाए