उत्तराखंड में पर्यावरण संरक्षण को लेकर हर स्तर से सकारात्मक पहल की जा रही है। इसी के तहत एनजीटी के दिशा निर्देशों का पालन न करने वालेटीवी प्रतिष्ठानों पर जुर्माने की कार्यवाही की जा रही है। राजाजी नेशनल पार्क से सटे हरिद्वार जिले के 19 प्रतिष्ठानों पर एनजीटी के निर्देश पर कार्यवाही की गई।
कुछ प्रतिष्ठानों ने जहां पर होटलों और कमर्शियल स्टेब्लिशमेंट का संचालन हो रहा है उन्होंने नियमों का अनुपालन करना शुरू कर दिया है, लेकिन कई ऐसे प्रतिष्ठान हैं जो अभी भी नियमों की अनदेखी कर रहे हैं। हरिद्वार जिले के गंगा गोखुर तला चिल्ला क्षेत्र में पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के मानकों के विपरीत जाकर कार्य करने वाले 19 प्रतिष्ठानों पर एनजीटी के निर्देशों पर प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड ने तत्काल कार्रवाई कर इन होटलों और कमर्शियल स्टेब्लिशमेंट पर भारी जुर्माना लगाया हैं।
अब अधिकांश होटलों ने कार्रवाई के बाद नियमों का अनुपालन सुचारू रूप से करना शुरू कर दिया है, लेकिन अभी भी कुछ होटल ऐसे हैं जो कि नियम विरुद्ध कार्य कर रहे हैं। उनके खिलाफ एनजीटी के नियम के तहत कार्यवाही की जा रही है।