*गौतस्करों पर देहरादून पुलिस का वार*
*गौमाता के हत्यारे गैंगस्टर ,पंद्रह हजार का इनामी एहसान मुठभेड़ में घायल*
*डेढ़ दर्जन मुक़दमे और विकासनगर गौकशी केस में था वांछित*
*बदमाश थाना क्लेमेंट टाउन का वांछित अभियुक्त है जिस पर 15000 का इनाम है व हरियाणा कुरुक्षेत्र से भी वांटेड है*
*तड़के सुबह मे सहसपुर क्षेत्र में तिमली धर्मावाला के पास मोटरसाइकिल सवार बदमाश द्वारा पुलिस चेकिंग प्वाइंट पर पुलिस के रोके जाने पर न रुककर भाग जाना,पुलिस टीमों द्वारा पीछा करने पर तिमली के जंगल में पुलिस टीम पर बदमाश द्वारा फायर किया गया, पुलिस टीम द्वारा बदमाश का पीछा करने पर ,जवाबी फायरिंग में बदमाश के साथ पुलिस की मुठभेड़*
*पुलिस बदमाश के बीच मुठभेड़ मे 01 बदमाश घायल, बदमाश के पैर पर लगी गोली*
*विकासनगर पहुंचकर एसएसपी देहरादून व एसपी विकासनगर द्वारा हॉस्पिटल में अधिकारियों से घटना के बारे में जानकारी ली गई*
*मुठभेड़ में घायल बदमाश सहारनपुर का शातिर गौतस्कर हैं व गौकशी व गौतस्करी के मामले में क्लेमनटाउन थाने का 15000 रूपए का इनामी बदमाश है तथा हरियाणा के कुरुक्षेत्र से भी वांटेड है बदमाश, विगत दिवस थाना विकासनगर,पुरूवाला(सिरमौर,हिमाचल प्रदेश) मे हुई गौकशी की घटना को भी बदमाश ने दिया था अंजाम, खुशहालपुर ,सहसपुर थाना क्षेत्र में छुपकर रह रहा था बदमाश, गौकशी में शामिल अभियुक्तों की पुलिस द्वारा लगातार गिरफ्तारी,दबिश के डर से तड़के सुबह आज मौका देखकर फरार होने का कर रहा था प्रयास,बदमाश को पुलिस ने चेकिंग में घेरकर किया गिरफ्तार*
*पूछताछ में बदमाश ने रायपुर में हुई गौकशी की घटना को भी अंजाम देना स्वीकार किया*
*मुठभेड़ में घायल बदमाश के विरुद्ध डेढ़ दर्जन से अधिक पंजीकृत हैं अभियोग उत्तरप्रदेश,उत्तराखंड में गैंगस्टर सहित संगीन अपराधिक मामले है दर्ज*
*बदमाश से एक बाइक एक 12 बोर तमंचा एक खोका कारतूस एक जिन्दा कारतूस बरामद*
*मुठभेड़ मे गिरफ्तार अभियुक्त*
एहसान पुत्र बुद्धु उर्फ फिल्टर निवासी ग्राम गंदेवड़ा थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर उम्र 22 वर्ष