दिनांक 07-07-2023 को सुदीप सिंह शाखा प्रबंधक केनरा बैंक चकराता रोड देहरादून के द्वारा पुलिस चौकी बिंदाल पर सूचना दी कि उनके बैंक में खाताधारक शुभम कुमार पुत्र रमेश चंद्र निवासी चक्कू वाला कोतवाली नगर देहरादून के खाते में 17 मई 2023 से 23 जून 2023 तक कुल 3823000 रुपए और इसी तरह शिवम निवासी उपरोक्त के खाते में दिनांक 31 मई 2023 से दिनांक 30 जून 2023 तक कुल 1906985 रुपए का लेन-देन हुआ है,जो संदिग्ध प्रतीत हो रहा है तथा उनके द्वारा इस संबंध में बैंक स्टेटमेंट भी उपलब्ध कराई गयी। जिस पर चौकी बिंदाल पर नियुक्त उप निरीक्षक विनयता चौहान द्वारा तत्काल दोनों संदिग्ध खातों की जांच की गई एवं दोनो खाताधारकों शुभम और शिवम से उपरोक्त खातों के संबंध में पूछताछ की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि उनके उक्त दोनो खाते सूरज उर्फ गुरमीत निवासी लुधियाना नाम के व्यक्ति द्वारा चकराता रोड स्थित बैंक में खुलवाए गये थे, जिनमें एसएमएस अलर्ट नंबर उसने अपना अंकित कराया तथा उसके एक अन्य साथी आशीष निवासी लुधियाना द्वारा इस काम में उसकी मदद की गयी। प्राप्त सूचना पर तत्काल थाना कैण्ट पर धारा 420 आईपीसी का अभियोग पंजीकृत किया गया ।
अभियोग के अनावरण हेतु *श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून* महोदय के आदेशानुसार *श्रीमान पुलिस अधीक्षक अपराध, श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर* के निर्देशन व *श्रीमान क्षेत्राधिकारी डालनवाला महोदय* के निकट पर्यवेक्षण में पुलिस टीम का गठन कर उपरोक्त मुकदमे से संबंधित अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी हेतु रवाना किया गया। पुलिस टीम द्वारा दिनांक 7 जुलाई 2023 की रात्रि में अभियोग में नामजद *अभियुक्त गुरमीत सिंह उर्फ सूरज पुत्र बलविंदर सिंह निवासी मकान नंबर 5657 नियर आईपीएस स्कूल संधू नगर थाना हैबोवाल जिला लुधियाना पंजाब उम्र 27 वर्ष और आशीष मसीह पुत्र नरेश मसीह निवासी ब्लॉक 34 2098 सुरेंद्र पार्क थाना हैबोवल लुधियाना उम्र 33 वर्ष* को दबिश देकर लुधियाना से गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से पुलिस टीम को अलग-अलग बैंकों की पासबुक, एटीएम कार्ड, सिम कार्ड व अन्य कागजात बरामद हुए। अभियुक्तों को समय से मां0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।