देहरादून–होली के त्यौहार को देखते हुए यात्रियों के लिए ट्रेनों का अतिरिक्त संचालन शुरू*

त्योहारी सीजन को देखते हुए उत्तर रेलवे देहरादून ने यात्रियों की सहूलियत के लिए बड़ा कदम उठाया है,आमतौर पर देखा जाता है कि त्यौहार नजदीक आते ही रेलवे प्लेटफार्म पर यात्रियों की भीड़ बढ़ता भी शुरू हो जाता है ऐसे में उत्तर रेलवे ने यात्रियों की भीड़ को देखते हुए ट्रेनों की अतिरिक्त व्यवस्था की है जानकारी देते हुए स्टेशन अधीक्षक रविंद्र कुमार ने कहा कि इस बार हमने होली के त्यौहार को देखते हुए एक अतिरिक्त ट्रेन चलाने का फैसला लिया है

जोकि 31 मार्च तक संचालित की जाएगी,इसके साथ ही देहरादून से दिल्ली और देहरादून से बनारस जाने वाली ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए गए हैं जिससे कि यात्रियों को आने-जाने में कोई असुविधा न हो ताकि यात्री अपने गंतव्य तक आसानी से पहुंच सके,वहीं रविंद्र कुमार ने कहा कि होली के त्यौहार को देखते हुए अधिकारियों की ड्यूटी भी सुनिश्चित की गई है