नंद देवी राष्ट्रीय पाक के उर्ग म घाटी जो अपनी सुंदरता को पिरोए हुए हैं यहां अनेक जंगली जानवर पर्यटकों का आकर्षण का केंद्र बना हुआ है लेकिन पिछले कुछ वर्षों से नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क के इस घाटी में हीरन के मरने की सूचना से वन विभाग में हड़कंप मचा हुआ है इस बार भी घाटी के आसपास के जंगलों में हीरोनो के मरने की सूचना विभाग को मिली है स्थानीय निवासी लक्ष्मण सिंह नेगी ने बताया कि गांव के आसपास के जंगलों में हिरण पिछले वर्ष भी मरे थे और इस वर्ष भी हीरन के मरने की सूचना विभाग को दे दी गई है वहीं विभाग के अधिकारियों का कहना है कि मौके पर एक टीम को रवाना कर दिया गया है जो हिरनो के मरने की जांच करेगी और उसके बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि आखिरकार हिरण किस बीमारी की वजह से मर रहे हैं