कालसी ब्लॉक क्षेत्र अंतर्गत डिंनडाल मैं जहां पिछली बरसात में पहाड़ों से आए मलवे ने भारी तबाही मचाई थी और लोगों के घर तहस-नहस हो गए थे उनका घर का सारा सामान बर्बाद हो गया था और बह गया था वही उनकी बकरियां भी बह गई थी तहसील कालसी के ब्लाक प्रमुख मठोर सिंह ने उन्हें आश्वासन दिया था कि उन्हें मुआवजा दिलाया जाएगा यहां पर भूगर्भीय टीम एनएच विभाग वन विभाग की कई टीमों ने सर्वे किया था लेकिन उन्हें आज तक ना तो इन पीड़ित लोगों को मुआवजा मिला है और नाही उनके रहने की कोई व्यवस्था की गई है बरसात से पहले ही यह लोग अपने लिए दूसरी जगह रहने की व्यवस्था की मांग कर रहे थे लेकिन इनकी कोई सुध नहीं ली गई बरसात शुरू होते ही फिर दोबारा से मलवा आया है वही इन पीड़ित लोगों से बातचीत की तो इन लोगों ने कहा कि शासन प्रशासन का कोई भी नुमाइंदा हमारी सुध नहीं ले रहा है बताते चलें कि यह लोग बहुत भयभीत हैं और इसी जगह पूरी पूरी रात बरसात में सड़क पर अपना जीवन व्यतीत करने को मजबूर है