रूद्रपुर। रम्पुरा मोहल्ले में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी, युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक रम्पुरा मोहल्ले में नरेश के पुत्र शिवा की मंगलवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी,खबर मिलते ही कोतवाल विक्रम राठौर दलबल के साथ मौके पर पहुंचे, उन्होंने पंचनामा भरकर युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा की युवक का मोहल्ले में ही एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था, दोनों आपस में शादी करना चहाते थे, लेकिन युवती के घर वाले राजी नहीं थे, जिसपर युवती ने भी शादी से इंकार कर दिया। बताया जा रहा है कि सोमवार की रात युवक ने युवती को फोन करके शादी न करने पर आत्म हत्या की धमकी देने के बाद फोन बंद कर लिया। युवक के धमकी देने के बाद फोन बंद होने पर युवती रात को ही अपने परिजनों के साथ युवक के घर गयी थी, जहां पर उसने युवक के परिजनों को पूरी बात की जानकारी दी। परिजनों ने युवक को बिस्तर से उठाया तो पता चला की वह मृत था। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत कैसे हुई है इसकी पुष्टि होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here