स्थान-सितारगंज उधमसिंहनगर।
रिपोर्टर-दीपक भारद्वाज

सितारगंज के बिष्टि रोड़ से पैदल आ रहे 30 वर्षीय युवक का कंटेनर (ट्राले) के पिछले पहिये के चपेट में आने के कारण सिर फटने से हुई दर्दनाक मौत। सितारगंज के नहर पार वार्ड नं०-6 का निवासी मृतक परवेज अली पुत्र अख्तर अली जो पल्लेदारी का काम करने सुबह निकला था घर से।सूचना पर पहुँची पुलिस ने कंटेनर को लिया कब्जे में व शव का पंचनामा भरकर भेजा पोस्टमार्टम को।

एसएसआई बच्ची सिंह बिष्ट ने बताया कि आज सुबह मृतक 30 वर्षीय युवक परवेज अली पुत्र अख्तर अली निवासी वार्ड नंबर 6(नहर पार) सितारगंज पल्लेदारी का काम करने के लिए घर से निकला था।सुबह बिष्टि रोड़ से पैदल आ रहा था कि बिष्टि चौराहे पर डंपर ने युवक को उड़ा दिया। जिससे उसका पूरा सिर फट गया और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। जिसे पुलिस द्वारा सीएचसी सितारगज ले जाया गया जहाँ चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया। कंटेनर(ट्राले)को कब्जे में ले लिया गया।और मृतक का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेजा जा रहा है। वही डॉ०रविन्दर सिंह ने बताया कि आज सुबह पुलिस द्वारा एक एक्सीडेंटल युवक को मृत अवस्था मे लाया गया था जिसका सिर बुरी तरह से फटने से मौत हो चुकी थी।पुलिस द्वारा मृतक का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेजा जा रहा है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here