टिहरी। घनसाली-केदार मोटर मार्ग देर रात गुलदार को किसी भारी वाहन ने टक्कर मार दी, जिस वजह से गुलदार ने सडक पर ही दम तोड़ दिया। गुलदार के शरीर पर गहरे चोट के निशान मिले हैं, वन विभाग ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार आज सुबह एक गुलदार का घनसाली-केदार मोटर मार्ग पर पड़ा मिला, यह गुलदार घनसाली के मुख्य बाजार से मात्र 2 किलोमीटर की दूरी पर पाया गया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी, जिसके बाद विभाग ने गुलदार को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। गुलदार की मौत का कारण किसी बड़े वाहन से टक्कर बताई जा रही है। फिलहाल रिपोर्ट आने के बाद ही गुलदार की मौत की असली वजह का पता लग सकेगा।
वाहन की टक्कर से गुलदार की मौत
EDITOR PICKS
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई...
Web Editor - 0
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई की तैयारी, ये बड़ा सवाल भी उठादयमंती रावत को भवन एवं अन्य सन्निर्माण...