ऋषिकेश। गत बृहस्पतिवार को टिहरी जाते हुए आगरा खाल के निकट हुई दुर्घटनाग्रस्त कार में सवार कार में सवार एक और घायल महिला की उपचार के दौरान एम्स में मौत हो गई । ज्ञात रहे कि ऋषिकेश से टिहरी जा रही मारुति कार आगरा खाल मे दुर्घटना ग्रस्त हो गई थी जिसमे, छह लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये थे।यह कार बृहस्पतिवार की दोपहर यमकेश्वर के दिउली से मारुति कार संख्या यू0ए0 07 एफ0 7495 टिहरी की ओर जा रही थी अचानक कार अनियंत्रित होकर दुर्घटना ग्रस्त हो गयी। जिसमे प्रमोद कुमार 30वर्ष पुत्र जगदीश प्रसाद, मुन्नी देवी 65 वर्ष, सुंदर सिंह 55 वर्ष, उमेद भण्डारी पुत्र बचन सिंह, अभिषेक उम्र 18 वर्ष पुत्र विक्रम सिंह, दयाल उम्र 48 वर्ष पुत्र मुंसी व एक 68 वर्षीय अज्ञात महिला जलमदेई देवी तथा सुंदर सिंह को रेफर को रेफर किया गया था जबकि सामान्य रूप से घायलों को नरेंद्रनगर स्थिति अस्पताल में भर्ती कराया गया था जिसमे जलम देई पत्नी स्व. सरबजीत निवासी ग्राम ग्वाड की ऋषिकेश एम्स मे उपचार के दौरान बृहस्पतिवार की देर रात को मौत हो गई पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे मे लेकर शुक्रवार को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here