राजधानी देहरादून के कैंट थाना इलाके के गुच्चू पानी पिकनिक स्पॉट में मेहुवाला निवासी मोहसिन जिसकी उम्र करीब 35 वर्ष है का शव मिला है।शव पर चोट के निशान है मृतक ई रिक्शा चालक बताया जा रहा बताया जा रहा है मृतक कल शाम से लापता था। ई रिक्शा पर दो तीन लोग उसे लेकर किराए पर लेकर गए थे।एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने थाना पुलिस को मौके पर जाकर सुबूत जुटाने के साथ ही इलाके के सीसीटीवी भी चेक करने के निर्देश दिए है
सूचना पर कैंट पुलिस पहुँची मौके पर
ई -रिक्शा चालक बताया जा रहा है मृतक मोहसिन
कल शाम से मृतक था लापता
राजधानी पुलिस जुटी जांच मेंहत्या का खुलासा करने में जुटी पुलिस, खंगाले जा रहे है सीसीटीवी फुटेज–दूंन पुलिस
देहरादून के कैंट थाना क्षेत्र का मामला