देहरादून। थाना पटेलनगर रात्रि थाना पटेलनगर क्षेत्र में राजीव जुयाल मार्ग पर सडक किनारे कम्बल से लिपटा महिला का शव बरामद हुआ। प्रारम्भिक जांच में मृतका को चेहरे पर भारी वस्तु से चोट मारकर हत्या करना तथा शव को कम्बल में लपेट कर यहाँ लाकर फेंका जाने का मामला जानकारी में आया है। मृतक महिला की उम्र लगभग 40 से 45 वर्ष के बीच तथा हाथ में टैटू के निशान है। पुलिस द्वारा अलग अलग टीमों का गठन कर आस पास के सी.सी.टी.वी. फुटजों को कब्जे में लेकर उनका विश्लेषण व सम्भावित स्थानोंध् व्यक्तियों से जानकारी व पूछताछ की जा रही है।
कम्बल में लिपटा मिला शव, क्षेत्र में सनसनी
EDITOR PICKS
देहरादून में प्रदूषण नियंत्रण के लिए बड़ा कदम, डीजल बसों और...
Web Editor - 0
देहरादून में प्रदूषण नियंत्रण के लिए बड़ा कदम, डीजल बसों और विक्रमों को किया जाएगा बाहरदेहरादून में प्रदूषण नियंत्रण के लिए बड़ा कदम डीजल...