हल्द्वानी। छात्रा के अपहरण के मामले में जेल में बंद आरोपी दानिश ने सुप्रीम कोर्ट में अपनी पत्नी (अपहृत छात्रा) को उसके परिजनों से वापस दिलाने की गुहार लगाई है। इस मामले की सुनवाई कल होगी जिसके चलते पुलिस छात्रा को लेकर दिल्ली रवाना हो गई है। बता दें कि करीब एक माह पूर्व भीमताल से बीएड की छात्रा का अपहरण कर लिया गया था। इस मामले में पुलिस ने छात्रा को बरामद करने के साथ ही आरोपी कांग्रेस नेत्री महक खान व उसके पुत्र दानिश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इस मामले में पुलिस ने तीन और आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है जो अभी भी फरार हैं। इधर जेल में बंद आरोपी दानिश ने अपनी पत्नी (अपहृत छात्रा) को उसके परिजनों से वापस दिलाने की गुहार लगाई है। साथ ही उसने छात्रा को उसके परिवारजनों से जान-माल का खतरा बताया है। सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की सुनवाई कल होनी है जिसके चलते पुलिस छात्रा को लेकर दिल्ली रवाना हो गई है। अगर छात्रा ने सुप्रीम कोर्ट में आरोपी महक खान व उसके पुत्र दानिश के खिलाफ बयान दिए तो उनकी मुसीबतें और बढ़ सकती हैं। ऐसे में हाईकोर्ट से भी उन्हें जमानत मिल पाना संभव नहीं है।
दानिश ने एससी से पत्नी को वापस लाने की लगाई गुहार
EDITOR PICKS
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई...
Web Editor - 0
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई की तैयारी, ये बड़ा सवाल भी उठादयमंती रावत को भवन एवं अन्य सन्निर्माण...