आसिफ पुत्र इमरान निवासी विशाल कॉलोनी डाकपत्थर थाना विकासनगर * को *5.प्वाइंट 42* ग्राम अवैध स्मैक के साथ पीठ बाजार वाला मैदान डाकपत्थर से चौकी इंचार्ज अर्जुन सिंह गोसाई ने गिरफ्तार किया जिस संबंध में डाकपत्थर चौकी पर मुकदमा अपराध संख्या 237 बटा 22 धारा – 8 बटा 21 एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है वही अभियुक्त को न्यायालय में पेश किया जा रहा है वहीं पुलिस टीम में डाकपत्थर चौकी इंचार्ज अर्जुन सिंह गोसाई और कॉन्सटेबल सोनू राम मौजूद रहे
5.42 ग्राम स्मैक के साथ एक अभियुक्त को डाकपत्थर पुलिस ने किया गिरफ्तार
EDITOR PICKS
ऋषिकेश: बैराज पुल होते हुए पशुलोक कॉलोनी में घुसा हाथी, वन...
Web Editor - 0
ऋषिकेश: बैराज पुल होते हुए पशुलोक कॉलोनी में घुसा हाथी, वन कर्मचारियों ने पार्क में खदेड़ऋषिकेश के चीला-बैराज मोटर मार्ग पर बैराज पुल होते...