जैसा की आप सब लोग जानते हे की यह पूरा महीना सावन की होता हे और इस महीने लोगो में एक उसशाह :देखने को मिलता हे | इसका ज्यादा उसशाह : आपको सुबह के समय कांवड़िए का गंगा स्नान करके पूजा-अर्चना करने के बाद मंदिरों में पहुंच जाते हे ।इस दौरान आपको कांवड़ यात्रा में एक से बढ़कर एक कांवड़ देखने को मिल रही है। इस महोसव में दूर से लोग शामिल होने आते हे ऐसे ही सोमवार को कुछ दिल्ली से आइये युवा कांवड़ियों ने कांवड़ को सवा लाख रुपये के नोटों से सजाया। जिसे देखने के लिए लोगों की जमकर भीड़ लग गई । कांवड़ यात्रा को 100 और 20 रुपये के नोटों से सजाया गया था सवा लाख रुपये के नोटों से सजी कांवड़ को देख कर हर कोई देखा, हैरान रह गया। लोगों ने इस अनोखी कांवड़ के साथ सेल्फी भी ली, साथ ही वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल भी की |

इसके अलावा आपको इस कांवड़ यात्रा कुछ ना बहतरीन चीजे देखने को मिलेगी जैसे पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगी नजर आई तो किसी में यूपी के सीएम आदित्यनाथ की आदमकद फोटो लगी दिखी।इसके आलावा अतिरिक्त शिव-पार्वती की विशालकाय मूर्ति लेकर भी शिवभक्त कांवड़ यात्रा में पहुंच रहे हैं| सावन
का महीना शुरू होते ही दिल्ली, उत्तर प्रदेश और कई राज्यों से शिव भक्त कांवड़ लेकर उत्तराखंड आ रहे हैं। मंगलवार को कांवड़ यात्रा के छठवें दिन 18 लाख कांवड़िए गंगाजल भरकर अपने-अपने घर की तरफ प्रस्थान कर चुके हे । कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस लगातार सख्ती भी बरत रही है। हरकी पैड़ी पर बने दो वॉच टॉवरों से लगातार निगरानी की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here