देहरादून:-
मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में युवाओं को बैंकों से ऋण में न हो परेशानी रोजगार सृजन के लिए विभाग लक्ष्य निर्धारित करें कैम्पा के तहत सृजित किये जायेंगे लगभग 40 हजार रोजगार कैम्पा के माध्यम से हो अधिक से अधिक रोजगार सृजन ग्रोथ सेन्टर बनेंगे स्वरोजगार के आधार, एमएसएमई एवं मनरेगा के माध्यम से सृजित हों अधिक से अधिक रोजगार,
राज्य में शत प्रतिशत साक्षरता के लिये भी बनायी जाये कार्य योजना,