रुद्रपुर। विदेश भेजने के नाम पर एक जालसाज प्रॉपर्टी डीलर दंपति ने एक प्रिंटिंग प्रेस के मालिक को अपना शिकार बना डाला। दंपति ने प्रिंटिंग प्रेस के मालिक को पूरे साढ़े 17 लाख रुपये का चूना लगाया और फरार हो गए। मामले में पीडित ने आरोपी दंपति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने आरोपी प्रॉपर्टी डीलर को हिरासत में ले लिया। जबकि उसकी पत्नी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गई। पुलिसिया पड़ताल में पता चला है कि दोनों शातिर ठग हैं और इन पर ठगी के आधा दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं। पुलिस आरोपी महिला की तलाश में दबिशें दे रही है। पीडित ललित खत्री पुत्र स्व. जगन्नाथ खत्री मलिक कालोनी भूरारानी में रहते हैं और उनकी पांच मंदिर के पास सुदर्शन प्रिंटिंग प्रेस है। बताया जाता है कि कुछ साल पहले ललित धानमिल अलखनंदा कालोनी निवासी जितेंद्र गुप्ता उर्फ विक्की पुत्र राम शरन गुप्ता के संपर्क में आए थे। जितेंद्र प्रॉपर्टी डीलर है और सेल परचेज की बुक छपवाने के लिए वह अक्सर ललित के पास आया करता था। इसी बीच कई बार ललित की मुलाकात जितेंद्र के साथ जितेंद्र की पत्नी रेखा गुप्ता से हुई। यह मुलाकात जल्द ही पारिवारिक दोस्ती में तब्दील हो गई और दोनों परिवारों का एक दूसरे के घर आना जाना हो गया। कुछ समय बीत जाने के बाद अचानक ललित का धंधा मंदा पडने लगा। इस बात जिक्र एक रोज ललित ने रेखा के सामने कर दिया और इच्छा जताई कि वह सब कुछ बेंच कर अब विदेश जाना चाहता है, लेकिन उसका कोई जानने वाला नहीं है। रेखा को मौका मिल गया और उसने कहा कि जितेंद्र तो कई लोगों को विदेश भेज चुके हैं और वह विदेश में अच्छा पैसा कमा रहे हैं। हालांकि विदेश जाने में कम से कम 18 से 20 लाख रुपये का खर्च आएगा। चूंकि दोनों के बीच पारिवारिक ताल्लुक हो चुके थे तो ललित ने आसानी से भरोसा कर लिया और बीते वर्ष 21 जून को साढ़े सात लाख रुपये जितेंद्र के खाते में ट्रांसफर कर दिये। जबकि अगस्त 2017 में 10 लाख 20 हजार रुपये और ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद दोनों दंपति गायब हो गए। फोन करने पर वह ललित को टाल रहे थे। एक रोज ललित की मुलाकात जितेंद्र और उसकी पत्नी रेखा से एक शादी समारोह हो गई। जहां दोनों ने पैसे लौटने और विदेश भेजने से इंकार दिया। इसके बाद ललित ने मुकदमा दर्ज कराया और हरकत में आई पुलिस जितेंद्र गुप्ता को हिरासत में ले लिया। जबकि रेखा की तलाश की जा रही है। जितेंद्र उर्फ विक्की पर यूपी समेत उत्तराखंड में 11 मुकदमे धोखाधड़ी के दर्ज हैं। जिसमें थाना गंगोलीहाट, मेरठ आदि हैं। आरोपी पर गुंडा एक्ट, शराब तस्करी के मामले भी हैं।
दंपति ने प्रिंटिग प्रेस मालिक को लगाया 17 लाख का चूना
EDITOR PICKS
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई...
Web Editor - 0
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई की तैयारी, ये बड़ा सवाल भी उठादयमंती रावत को भवन एवं अन्य सन्निर्माण...