रिपोर्टर दीपक भारद्वाज सितारगंज
सितारगंज में एक फिर कोरोना का बम फूटा है। खबर है कि सितारगंज में 41 लोग और कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। बता दें कि इससे पहले वार्ड संख्या 5 के 32 लोग कारोना पॉजिटिव आए थे। इसके बाद वार्ड संख्या पांच में इस वार्ड को कंटेन्मेट जोन बनाया गया था। अब फिर इसी वार्ड से 41 लोग कोरोना पाजिटिव पाएं गए हैं। इतनी बड़ी संख्या में एक ही वार्ड से कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग तथा प्रशासन में हड़कम्प मचा हुआ है तो वही, लोगों में दहशत का माहौल है।अभी तक लगभग 310 लोगो की सेम्पलिग करके रिपोर्ट के लिए भेजी जा चुकी है।
वही सीएचसी सितारगंज के वार्ड संख्या 5 के सभासद रवि रस्तोगी का कहना है कि मेरे वार्ड में इतनी बड़ी संख्या में लोगो के कोरोना पॉजिटिव आना बड़ी दुख की बात है।लोगो के पूरे-2 परिवार कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उनके पूरे घर खाली हो गए है।किसी के घर मे छोटे-2 बच्चे रहे गए है ऐसे में उनके घरों की सुरक्षा कैसे होगी।मेरे द्वारा एसडीएम महोदय से भी कहा गया था कि जब पूरी गली में ही इतने सारे लोग कोरोना पॉजिटिव आये है तो इस गली के लोगो को घर मे ही आइसोलेट कर दिया जाए और जो सुविधाएं मिलनी है वह सारी सुविधाएं इन्हें यहाँ घरो में ही दे दी जाए।क्योंकि जो 32 लोग पहले रुद्रपुर भेजे गए है तो उनसे भी मेरी लगातार बात हो रही है।उनका कहना है कि हमे रोटी कच्ची पक्की मिल रही है। ओर अगर वह बाहर से चाय आदि लेते है तो 50 रुपये की एक चाय और 200 रुपये का एक गिलास जूस का मिलता है।क्योंकि वह सब फड़ खोखा वाले गरीब लोग है तो वह इतना महंगा समान कैसे खरीद कर खाये।