जिले में सोमवार को 14 कोरोना पाॅजिटिव मिले। कोविड के पीसीआर टेस्ट में 3, एन्टिजन टेस्ट में 8 तथा ट्रू-नेट मशीन टेस्ट में 3 लोगों की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई। इनमें 2 लोग पोखरी ब्लाक के रानौ गांव, 1 व्यक्ति घाट ब्लाक से पीसीआर टेस्ट में पाॅजिटिव मिले। दिल्ली, यूपी व देहरादून से आए 5 तथा जोशीमठ में 2 आर्मी के जवान सहित तीन लोग एन्टिजन टेस्ट में पाॅजिटिव पाए गए। इसके अलावा जिला अस्पताल में जांच के लिए आए गोपेश्वर के 3 व्यक्तियों की रिपोर्ट ट्रू-नेट टेस्ट में पाॅजिटिव आई। चमोली जिले में अब तक 429 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं। हालांकि इसमें से 299 मरीज स्वस्थ हो चुके है।
चमोली में नहीं रुक रहा कोरोना
- Advertisement -
EDITOR PICKS
यात्रा और पर्यटन बना महिला समूहों की आर्थिकी का आधार
Web Editor - 0
यात्रा और पर्यटन बना महिला समूहों की आर्थिकी का आधार110 'यात्रा आउटलेट्स' के जरिए इस वित्तीय वर्ष में अक्टूबर तक ₹91.75 लाख की बिक्री...