देहरादून। प्रदेश में कोरोना का कहर टूटे सारे रिकॉर्ड लगातार बढ़ रहे मामले । आज शाम जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज 1637  कोरोना पॉजिटिव की पुष्टी हुई जिससे कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 31973 पर पहुँच गया है। प्रदेश में अभी तक 21040 कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक भी हो चुके है। वर्तमान में कोरोना संक्रमितों के 10397 मामले एक्टिव हैं।
राज्य में अभी तक 414 कोरोना पॉजिटिव मरीजो की मृत्यु अब तक हो चुकी हैं।
राज्य मे अभी तक 465673 सैम्पल की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है।

अभी 11797 मरीजों की सैम्पल रिपोर्ट आना बाकी है जबकि 9088 सैम्पल की रिपोर्ट ही निगेटिव आई है, टेस्टिंग के लिए लैब में 7291 सैम्पल भेजे गये हैं।

आज के कोरोना पॉजिटिव के जिलेवार आँकडे़ …

#देहरादून 623

#हरिद्वार 318

#यूएसनगर 240

#नैनीताल 211

#पौड़ी 57

#उत्तराकाशी 47

#पिथौरागढ़ 34

#चंपावत 32

#टिहरी 27

#अल्मोड़ा 16

#बागेश्वर 13

#रुद्रप्रयाग 12

#चमोली में 07 पाजिटिव पाये गये हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here