जिले में गुरूवार को 55 लोगों की रिपोर्ट कोराना पाॅजिटिव मिली। जिसमें सबसे ज्यादा 28 केस जोशीमठ में मिले। जोशीमठ में सेना के 6 जवान, एचसीसी के 3 कार्मिकों सहित 28 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव मिली। इसके अलावा गैरसैंण से 6, दशोली से 4, कर्णप्रयाग से 4, घाट से 4 , गौचर से 3, नारायणबगड़ से 2, थराली, देवाल, पोखरी तथा गोपेश्वर से 1-1 व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव मिली। कोविड वायरस से जिले में अब तक 832 लोग संक्रमितों पाए गए है। हालांकि इनमें से 517 लोग स्वस्थ हो चुके हंै। स्वास्थ्य विभाग ने सभी संक्रमितों को कोविड अस्पताल में भर्ती कर दिया है।
चमोली जनपद में फूटा कोरोना बम
EDITOR PICKS
राष्ट्रीय रंगशाला शिविर, नई दिल्ली में सांस्कृतिक कार्यक्रम में उत्तराखण्ड के...
Web Editor - 0
राष्ट्रीय रंगशाला शिविर, नई दिल्ली में सांस्कृतिक कार्यक्रम में उत्तराखण्ड के झांकी के कलाकारों को मिला द्वितीय पुरस्कारराष्ट्रीय रंगशाला शिविर, नई दिल्ली में...