लोकसभा चुनाव चल रहे हैं ऐसे में कांग्रेस की कोई भी लिस्ट जारी होती है बिना विवाद के खत्म नहीं होता है आज मीडिया कोऑर्डिनेटर कमेटी की लिस्ट जारी हुई जिसमे एक तो पार्टी छोड़ चुके दीपक बलुटिया का नाम जारी कर दिया गया हालांकि बाद में लिस्ट में लाल स्याही लगाकर नाम हटा दिया गया,
वही दूसरी और पार्टी के अंदर से ही लिस्ट पर सवाल भी खड़े हो रहें है कांग्रेस की पूर्व प्रवक्ता प्रतिमा सिंह ने सोशल मीडिया में लम्बी चौड़े आरोपों के साथ पोस्ट किया
बहुत दुखी मन से अपनी बात आज आप सबके समक्ष रख रही हूं ये है उत्तराखंड कांग्रेस की मीडिया कोऑर्डिनेटर कमिटी इसमें वो लोग भी शामिल है जो पार्टी छोड़ चुके हैं, जो कभी किसी प्रदर्शन में शामिल नहीं होते, जो अन्य पार्टियों से मिले हुए हैं, जिन लोगों ने विधान सभा चुनाव में पचास हजार की पुताई सात लाख में करवाई, 2 लाख की कैटरिंग 40 लाख में कराई, 6 लाख का जेनरेटर आता है पर उसका किराया 12 लाख रुपए दिए गए। पर मेरे जैसे कार्यकर्ता जो पार्टी के लिए मेहनत करता है तबियत ठीक नहीं थी दो साल तब भी पार्टी को हर न्यूज चैनल पर डिफेंड किया, हर प्रदर्शन हर धरने में शामिल हुई, मेरा नाम सिर्फ इसलिए नहीं है क्योंकि प्रदेश अध्यक्ष के मुताबिक मैं किसी और गुट की हूं और उनके हिसाब से वो गुट कांग्रेसी नही है।