पहले चरण में, एकल पथ, बहुउदेश्यीय भवन, अस्पतालों का विस्तारीकरण, शेष नेत्र सौंदर्य करण का कार्य होगा पूरा

केंद्र की मोदी सरकार ड्रीम प्रोजेक्ट बद्रीनाथ मास्टर प्लान की तैयारियां शुरू हो चुकी है उत्तराखंड के पर्यटन सचिव दलीप जावेडकर ने बद्रीनाथ धाम पहुंचकर चल रहे कार्यों का विशेषज्ञों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने मानव चौराहा से लेकर साकेत चौराहा तक अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया बद्रीनाथ मंदिर परिसर तप्त कुंड ब्रह्म कपाल आज जगहों पर अधिकारियों के साथ पहुंचकर मास्टर प्लान के तहत होने वाले निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया पर्यटन सचिव ने इस दौरान अधिकारियों को और मास्टर प्लान तैयार करने वाले टीम से भी चर्चा की

पर्यटन सचिव ने कहा कि हर साल बद्रीनाथ पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बढ रही है। प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत सभी यात्रियों को मंदिर तक पहुंचने के लिए सुगम और सुरक्षित मार्ग बनाने एवं यहां के स्थानीय लोगो की आर्थिकी को बढाने के दृष्टिगत यहां पर विकास कार्य किए जाएंगे।

ताकि श्रद्धालुओं मुख्य मंदिर से लेकर तप्तकुण्ड एवं बद्रीनाथ के आसपास अन्य सभी धार्मिक स्थलों तक आसानी से सके। उन्होंने कहा कि बद्रीनाथ मे नदी के दोनों तरफ रिवर फ्रंट डेवलपमेंट का कार्य किया जाना प्रस्तावित है। सुरक्षात्मक एवं सुविधाजनक निर्माण कार्यो को लेकर
आज विशेषज्ञो के साथ सर्वेक्षण किया जा रहा है ताकि पहले चरण के तहत प्रस्तावित कार्यो को जल्द शुरू किया जा सके। इस दौरान पर्यटन सचिव ने तप्तकुण्ड, ब्राह्म कपाल, नारद कुंड, सुग्रीव शिला, बद्रीनाथ मे अलनंदा नदी तटों, साकेत तिरहा, माणा चौराहा एवं आसपास विभिन्न स्थानों का विशेषज्ञों के साथ स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

बद्रीनाथ धाम मे मास्टर प्लान के पहले चरण मे शेष नेत्र व बद्रीश झील का सौन्दर्यीकरण, रिवर फ्रंट डेवलपमेंट, वन वे लूप रोड निर्माण, अस्पताल का विस्तारीकरण तथा बहुउद्देश्यीय/आगन्तुक भवन आदि निर्माण कार्य होना है। दूसरे चरण मे बद्रीनाथ मुख्य मंदिर के आसपास साइड डेवलपमेंट तथा तीसरे चरण मे झील से मंदिर को जोडने का कार्य किया जाना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here