हेमकुंड साहिब मार्ग पर निर्माणधीन पुल टूटा सिखो के प्रसिद्घ धाम हेमकुंड साहिब को जोड़ने वाला पुल आज सुबह टूट गया हालाँकि कि पुराने पुल से यात्रा जारी है पर लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाए जा रहे इस पुल के टूटने से अब विभाग पर कही सवाल खड़े हो गये है विभाग की लापरवाही से यह पुल टूट गया है गौरतलब है कि 130 मीटर यह पुल भ्यूंडार गांव और घांघरिया मे बनाया जा रहा था वही 2013 की आपदा मे भ्यूंडार घाटी मे भारी तबाही मे कही पुल बह गये थे उसी स्थान पर नया पुल का निर्माण किया जा रहा था जो कि शनिवार की सुबह भरभरा कर टूट गया
हेमकुंड साहिब मार्ग पर निर्माणधीन पुल टूटा
EDITOR PICKS
चमोली- पगनो गांव के पास खाई से महिला का SDRF ने...
Web Editor - 0
**जनपद-चमोली- पगनो गांव के पास खाई से महिला का SDRF ने किया शव बरामद।*सूचना प्राप्त होते ही पोस्ट जोशीमठ से उपनिरीक्षक श्री देवीदत्त बर्थवाल...