जोशीमठ। जोशीमठ नगर पालिका सभागार मे गंगा आरती को लेकर एक बैठक की गई जिसमे संयोजक मंडली का गठन किया गया जिसमे पूरी मड़ली का संयोजक नितिन सेमवाल को बनाया गया साथ की 26 अन्य लोगों को भी मंडली मे शामिल किया गया है साथ ही नगर की सभी महिला मंगल दल की अध्यक्षा को एक और संयोजक बनाने का प्रस्ताव भी रखा गया है जो कि कम से कम 5 लोगों को मंडली मे शामिल करेंगी इसे पहले वक्ताओ ने बैठक मे गंगा को बचाने तथा नगर के सभी गंदे नालों को साफ करने पर चर्चा की साथ 22 जून को गंगा दशहरा कार्यक्रम आयोजित करने पर विचार विमर्श किया गया इस दौरान जोशीमठ के सभी गणमान्य लोगों ने एकादशी को होने वाली गंगा आरती को और भव्य बनाने का संकल्प लिया वही गंगा आरती मे व्यापार सभा ने एक साल तक घी की व्यवस्था साथ ही सुभाष ड़िमरी ने आरती मे प्रसाद देने की बात कही इस अवसर पर गोपाल भट्ट राजन लाल साह हरीश खंडूरी भगवती प्रसाद कपरवाण रमेश सती आचार्य सुशील सती आचार्य नरेशानंद महिमानंद मुकेश ड़िमरी राजेन्द्र सकलानी सुभाष ड़िमरी नैन सिंह भंड़ारी सतीश भट्ट रजना शर्मा सुलोचना देवी बंसती देवी देवश्वरी देवी धनेश्वरी देवी शांति देवी अनिता देवी प्रेमा देवी आदि मंडली मे शामिल हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here