आज नगर पालिका सभागार में भा0ज0यु0मो0 का जिला अध्यक्ष भा0ज0यु0मो0 नवल भट्ट जी,जिला उपाध्यक्ष नितिन व्यास जी भा0ज0यु0मो0 नगर मण्डल अध्यक्ष सुखदेव सिंह महिपाल जी विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मण फरकिया जी,सहकारी बैंक के डायरेक्टर मकेश कुमार जी,प्रभारी अशोक गुसाई जी,ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष प्रदीप भंडारी जी उपाध्यक्ष कमलेश चौहान जी,महामंत्री प्रदीप फर्स्वाण जी,avbp जिला संयोजक राहुल पन्त की गरिमाई में नए भा0ज0यु0मो0 कार्यकरणी का गठन किया गया जिसमें नगर उपाध्यक्ष महावीर बिष्ट जी प्रदीप पंवार जी,विजय कपरवान जी,अभिनाश जी, नगर महामंत्री अंकित पंवार ,सौरभ राणा,नगर मंत्री सन्तोष बिष्ट,प्रदीप नोटियाल,नीरज बिष्ट,डेविड डुंगरियाल मीडिया प्रभारी मोंटी चौहान,सदस्य दीपक रावत,प्रदीप कुमार,गणेश घिल्डियाल,प्रीतम पंवार,रोबिन रावत,रोबिन शाह,अनुपम भंडारी,सूरज बिष्ट,मुकेश नेगी को दायित्य प्रदान किया गया,,साथ ही छेत्र के विभिन्न समस्याओं पर जिसमें शिक्षा,स्वस्थ,सड़क अनेक विषयों पर चर्चा की गई, साथ ही केंद्र सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचने का आवाहन किया गया,जिससे आम जन मानस योजनाओं का लाभ ले सके
EDITOR PICKS
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई...
Web Editor - 0
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई की तैयारी, ये बड़ा सवाल भी उठादयमंती रावत को भवन एवं अन्य सन्निर्माण...