देहरादून।
विधानसभा में हुई बैकडोर भर्ती मामले के बाद आज शोसल मीडिया में 2 , 3 सूची वायरल हो रही है जिसमे उत्तराखंड के तमाम सरकारी विभागों में 52 लोगों की 2017 से 22 के बीच भर्ती हुए लोगों के नाम दिए गए है जिनका सम्बन्ध सीधे सीधे राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रान्त प्राचारक युद्धवीर सिंह से दर्शाया गया है और प्रान्त प्राचारक पर अपने क़रीबियों व रिस्तेदारों को नोकरी दिलाने की बात कही गयी है ।
सूची में नोकरी पाने वाले का नाम विभाग व युद्धवीर से रिश्ता लिखा हुआ है इस वायरल पत्र के बाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का कहना है कि ऐ सूची फर्जी है प्रांत प्रचारक के खिलाफ षड्यंत्र है ।
सोशल मीडिया पर इस तरह की सूची वायरल करने वालों के खिलाफ कर्यवाई की माँग करते हुए मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है जिसमें सूची भी संलग्न की गई है साथ ही स्वयंसेवक संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज इस संबंध में उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार से मुलाकात कर सम्बन्धित लोगो के खिलाफ कर्यवाई की माँग की साथ ही स्वयंसेवक संघ का कहना है संघ को बदनाम करने के उद्देश्य से व संघ के प्रचारकों का मनोबल कमजोर करने के उद्देश्य से इस तरह की भ्रामक खबरें सोशल मीडिया पर चलाई जा रही हैं।
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति