किच्छा। नगर पालिका अध्यक्ष पद पर कांग्रेस के प्रबल दावेदार छोटे लाल कोली को चुनाव लडने पर जान से मारने की धमकी मिलने का मामला प्रकाश में आया है। कांग्रेसी नेता को धमकी मिलने से जहां छोटे लाल कोली के परिजनों में भय का माहौल बना हुआ है वहीं दूसरी ओर घटना से व्यापारियों में भारी रोष व्याप्त है । तमाम समर्थकों के साथ कोतवाली पहुंचे पीड़ित छोटे लाल ने कोतवाल एमसी पांडे को अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जल्द कार्रवाई किये जाने की मांग की है । युवा व्यापार मंडल अध्यक्ष दुर्गेश गुप्ता के नेतृत्व में तमाम कांग्रेसी कार्यकर्ता व व्यापारीगण कोतवाली पहुंचे, जहां नगर के वार्ड 5 बलवंत कालोनी, किच्छा निवासी प्रोपर्टी डीलर व युवा नेता छोटे लाल कोली उर्फ छोटू पुत्र स्व. भगवानदास ने कोतवाल एमसी पांडे को तहरीर देते हुये कहा कि उसने वर्तमान में नगर पालिका के अध्यक्ष के पद पर कांग्रेस से टिकट की दावेदारी की है और वह चुनाव की तैयारी कर रहे हैं। उन्होने कहा कि देर रात्रि वह घर पर थे कि रात्रि करीब 11 बजे अज्ञात व्यक्ति ने मोबाइल संख्या 06396574867 से उनके नम्बर पर फोन किया। इस दौरान अभद्रता व गाली-गलौज करते हुये चुनाव लडने पर जान से मारने की धमकी दी है। कहा कि चुनाव की तैयारी बंद नहीं की तो वह उसे 7 जून की शाम 6 बजे तक गोली मार देगा। युवा व्यापार मंडल अध्यक्ष दुर्गेश गुप्ता ने घटना की निंदा करते हुये युवा नेता छोटे लाल को धमकी देने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुये उन्हें जल्द पकडने की मांग की है। उन्होंने कहा कि गत दिनों हुई प्रोपर्टी डीलर समीर की हत्या के बाद व्यापारियों में भय का माहौल बना हुआ है और अब व्यापारी व युवा नेता छोटे लाल को धमकी मिलने से व्यापारियों में खासा रोष व्याप्त है। कोतवाल एमसी पांडे ने जल्द कार्रवाई का भरोसा दिलाते हुये व्यापारियों को शांत कराया। उन्र्हंने कहा कि जल्द ही मामले की जांच कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी । इस मौके पर पूर्व सभासद पुनीत यादव, छोटे लाल कोली, गुलशन अरोरा, दलीप सिंह बिष्ट, प्रेम कोली, नाजिम अहमद, अनूप गंगवार, अनवार अहमद, मनमोहन सक्सेना, प्रेम भट्ट, विकास सक्सेना, राकेश राठौर, भूरे भाई, बिट्टू सिंह, पप्पू कोली, सुभाष कोली, राजू यादव, संजीव कुमार , मेजर सिंह धारीवाल, हरपाल चीमा, निशान सिंह आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here