Home उत्तराखण्ड कांग्रेसियों ने दिया धरना

कांग्रेसियों ने दिया धरना

340
0
SHARE

चमोली के जोशीमठ में विनोद आर्य के सुपुत्र पुनकीत आर्य के बिना पास जोशीमठ पहुंचने पर बवाल शुरू हो गया है कांग्रेस पार्टी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जोशीमठ मैं धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया फिजिकल डिस्टेंस बनाकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जोशीमठ में इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए मांग की कि उत्तराखंड सरकार इस पूरे मामले को गंभीरता से लें और इस पर आवश्यक कार्यवाही करें कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की मांग है कि उत्तराखंड सरकार विनोद आर्य के बेटे पुलकित आर्य पर आवश्यक कार्रवाई नहीं करती है तो जितने भी मामले कांग्रेसी नेताओं पर दर्ज किए गए हैं उनको वापस लें साथ ही स्थानीय लोगों पर दर्ज किए गए मामले भी पुलिस प्रशासन वापिस ले अन्यथा सरकार के खिलाफ इस पूरे मामले में उग्र आंदोलन भी किया जाएगा गौरतलब है कि 24 मई को उत्तराखंड के राज्य मंत्री विनोद आर्य के बेटे पुलकित आर्य बिना किसी पास के जोशीमठ विकासखंड के उरगम घाटी में व्यवसाय के लिए आए हुए थे जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उनका विरोध किया था और प्रशासन ने मात्र वाहन का चालक करके उन्हें उरगम घाटी से वापस लौटा दिया था जिसके बाद स्थानीय लोगों के साथ-साथ कांग्रेसियों में रोष दिखाई दे रहा है एक और जहां कोरोना वायरस के चलते लाक डाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों पर पुलिस के द्वारा कार्रवाई की जा रही है तो वहीं सत्ताधारी पार्टी के नेता के पुत्र को इस प्रकार से वापस लौटा देना शासन प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े कर रहा है इस दौरान पूर्व राज्य मंत्री ठाकुर सिंह राणा, कांग्रेस के ब्लाक प्रमुख हरीश भंडारी, कांग्रेस नगर अध्यक्ष रोहित परमार ,कमल रतूड़ी, कलम सिंह राणा, विपिन लाल शाह, करन सिंह, श्रीमती देवेश्वरी देवी, मालती, उज्जवल रतूड़ी, जगदीश मेहता, अंती प्रकाश शाह,प्रदीप भट ने धरने को समर्थन दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here