काशीपुर। कांग्रेस पंचायती राज संगठन के जिलाध्यक्ष रवि धींगड़ा ने अपर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंप कर कुछ लोगों पर आरोप लगाया है कि वह उन्हें झूठे मुकदमे में फंसाया जा रहा है।
ज्ञापन में धंगड़ा ने कहा कि वह पांच मई को अपने सहयोगी कांग्रेस नेता मोहित चैधरी के साथ किसी कार्य से अपने मित्र गोपाल सिंह बिष्ट के कार्यालय में गए थे। वहां राशिद फारूखी निवासी छिवरामऊ कन्नौज व उसकी पत्नी तथा चार पांच अन्य लोग गोपाल के साथ गाली गलौच करते हुए उनके कार्यालय में तोडफोड़ कर रहे थे। कहा कि उन्होंने व उनके सहयोग मोहित ने बीच बचाव करके आपसी विवाद को निपटाने का प्रयास किया तो राशिद व उसकी पत्नी ने उनके साथ धक्का मुक्की की। उनका कहना है कि राशिद की पत्नी ने धमकी दी है कि वह उन्हें बलात्कार व झगड़े के केस में फंसाकर दम लेगी। कहा कि उक्त ने उनके खिलाफ एसएसपी दफ्तर में झूठी शिकायत दर्ज कराई है। काशीपुर कोतवाली में दर्ज मुकदमे को झूठा करार देते हुए उसे अपने खिलाफ साजिश बताया। बताया कि इस मुकदमे में उच्च न्यायालय ने उन्हें स्टे दिया गया है। उन्होंने दर्ज मुकदमे की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की। साथ ही साजिश के तहत मुकदमा दर्ज कराने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here