चमोली के विभिन्न तहसील मैं आज कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बिगड़ती स्वास्थ्य व्यवस्था के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में पहुंचकर मोमबत्ती जलाई और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, इस दौरान कार्यकर्ताओं ने केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे भी लगाए कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि अगर पहाड़ों में जल्द से जल्द स्वास्थ्य सेवाएं ठीक नहीं की जाती है तो इस और उग्र आंदोलन किया जाएगा। महिला कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने सरकार पर आरोप लगाया कि महिलाओं के लिए कहीं भी स्वास्थ्य क्षेत्र में कोई व्यवस्था नहीं है प्रसव पीड़ा के दौरान पहाड़ की महिलाओं को दर-दर भटकना पड़ता है लेकिन उनकी सुध लेने वाला वर्तमान राज्य सरकार में कोई नहीं है। इसलिए वह मांग करती है कि जल्द से जल्द पहाड़ों में स्वास्थ्य सेवाएं ठीक करें वही कोरोनावायरस के चलते पहाड़ों में स्वास्थ्य सेवाएं ठीक करना राज्य सरकार की प्रमुख जिम्मेदारी है लेकिन राज्य सरकार अपने इस कार्य से मुंह मोड़ रही है और पहाड़ों में लगातार स्वास्थ्य सेवा बिगड़ती ही जा रही है इस अवसर पर जोशीमठ कांग्रेस नगर अध्यक्ष रोहित परमार, व्यापार सभा अध्यक्ष नेन सिंह भंडारी,ठाकुर सिंह राणा, श्रीमती देवेश्वरी देवी, श्रीमती मीना देवी डिमरी, श्रीमती मालती, लक्ष्मी लाल, हरेंद्र राणा,विक्रम सिंह,रजनीश पवार, करन सिंह, आदि मौजूद रहे