रूद्रपुर।
जी-20 सम्मेलन की आड़ में रूद्रपुर के सैकड़ों व्यापारियों को उजाड़े जाने एवं नगर निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा बुधवार को कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठंेंगे। जानकारी देते हुए कार्यवाहक जिलाध्यक्ष हिमांशु गावा ने कहा कि बेलगाम प्रशासन ने जी-20 की आड़ में रूद्रपुर के सैकड़ों कारोबारियों की रोजी रोटी छीनकर तानाशाही का परिचय दिया है। यह सब भाजपा सरकार की शह पर हुआ है। जब जब भाजपा सत्ता में आयी है तब तब गरीबों, व्यापारियों और किसानों की रोजी रोटी पर संकट आया है। जी-20 की आड़ में रूद्रपुर से पहले सैकड़ों गरीब खोखा फड़ वालों को उजाड़ा गया उसके बाद पचास सालों से कारोबार कर रहे राम मनोहर लोहिया मार्केट और समोसा मार्केट के दुकानदारों को उजाड़कर उनके सामने परिवार के भरण पोषण का संकट खड़ा कर दिया है। श्री गावा ने कहा कि प्रशासन की इस तानाशाही और नगर निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरोध में कल बुधवार को प्रातः 11 बजे से भगत सिंह चौक रूद्रपुर में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में कार्यकर्ता धरने पर बैठेंगे। धरना प्रदर्शन में उजाड़े गये व्यापारियों को पुनर्वासित किये जाने और नगर निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार की उच्च स्तरीय जांच की मांग की जायेगी। श्री गावा ने कार्यकर्ताओं से धरना प्रदर्शन में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की है।