कांग्रेस विधायक ने वीडियो जारी कर पीएम मोदी व सीएम धामी की तारीफ की, मची हलचल

कांग्रेस नेता आर्य व मेहरा पीएम के कुमाऊं दौरे की कर चुके हैं आलोचना

धारचूला। बेशक कांग्रेस के बड़े नेता यशपाल आर्य व करण मेहरा पीएम मोदी के कुमाऊं दौरे को असफल करार दे रहे हों। लेकिन उनकी ही पार्टी व सीमान्त धारचूला से कांग्रेसी विधायक हरीश धामी ने पीएम मोदी व सीएम धामी की शान में कसीदे पढ़ दिए।

धारचूला से कांग्रेस विधायक हरीश धामी ने पीएम मोदी सीमान्त इलाके के दौरे के लिए हाथ जोड़ कर आभार जताया है। कहा कि आदि कैलाश, पार्वती कुंड व जागेश्वर धाम आने से क्षेत्र का विकास होगा।

यहां जारी वीडियो में हरीश धामी ने कहा कि पीएम मोदी के सीमान्त इलाके में आने से धारचूला ही नहीं वरन प्रदेश के पर्यटन को गति मिलेगी।यही नहीं, सीमान्त इलाके के रुके विकास कार्यों को भी गति मिलेगी।

इधर, आर्य व मेहरा के पीएम मोदी के दौरे को हवा हवाई बताने के बाद कांग्रेस विधायक हरीश धामी के वीडियो ने पार्टी के लिए नई मुसीबत खड़ी कर दी है।

गौरतलब है कि लगभग साल भर पहले कांग्रेस विधायक हरीश धामी के भाजपा में जाने की चर्चा थी। उनका सीएम पुष्कर धामी के लिए धारचूला विधानसभा सीट छोड़ने की अफवाह भी तेजी से उड़ी थी। लेकिन बाद इन हरीश धामी ने भाजपा में जाने की खबरों का खंडन कर दिया था।

फिलहाल, कांग्रेस विधायक के मोदी की तारीफ से जुड़े ताजे वीडियो ने प्रदेश की राजनीति को नये सिरे से गर्मा दिया है