Home उत्तराखण्ड कांग्रेस का घोषणा पत्र आप की योजनाओं का कॉपी पेस्ट: राखी बिड़ला

कांग्रेस का घोषणा पत्र आप की योजनाओं का कॉपी पेस्ट: राखी बिड़ला

440
0
SHARE

स्थान नानकमत्ता

रिपोर्टर दीपक भारद्वाज

नानकमत्ता। आम आदमी पार्टी की दिल्ली डिप्टी स्पीकर राखी बिड़ला ने कांग्रेस के घोषणा पत्र को महज आप की योजनाओं का कॉपी पेस्ट बताया। उन्होंने इसे उत्तराखण्डियत के साथ भद्दा मजाक बताया।

नगर के नानकमत्ता स्थित आम आदमी पार्टी कार्यालय में प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेष में पिछले 20 वर्षों में 10 वर्ष कांग्रेस का राज रहा है। कांग्रेस के उत्तराखण्डियत स्वाभिमान प्रतिज्ञा पत्र में 200 यूनिट फ्री बिजली और 500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर की बात की गई है। आप सह प्रभारी ने कहा कि 200 यूनिट मुफ्त बिजली, महिलाओं को बस में फ्री सफर, स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का निर्माण ये देख के अच्छा लगा कि कांग्रेस भी उत्तराखंड में केजरीवाल मॉडल अपनाना चाहती है। देवभूमि की जनता समझदार है, जब ओरिजिनल मौजूद है तो वे डुप्लीकेट क्यों चुनेंगे। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में अपने घोषणापत्र में किये सभी वादों को पूरा करके दिखाया है और उत्तराखण्ड में भी अपने सभी वादों और योजनाओं को पूरा करके दिखाएगी। आप का घोषणा पत्र दोनों पार्टियों के घोषणा पत्र से बिल्कुल अलग होगा। जो प्रदेश के हितों को ध्यान में रखकर सभी विधानसभाओं के क्षेत्रीय मुद्दों पर आधारित होगा। इस मौके पर पार्टी प्रत्याषी आनंद राणा ने कहा कि उन्हें क्षेत्र की जनता का व्यापक समर्थन मिल रहा है। वह अपनी जीत को लेकर आष्वस्त है।

बाईट-राखी बिड़ला। आम आदमी पार्टी की दिल्ली डिप्टी स्पीकर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here