चमोली में कांग्रेस नए साल में नई रणनीतियों के साथ एक बार फिर से उतरने की तैयारी कर रही है आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस चमोली जनपद में विभिन्न विकास खंडों में बैठक कर रही विधानसभा प्रभारी से लेकर जिला प्रभारी बूथ लेवल के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करके कांग्रेस को मजबूत करने का प्रयास कर रही है इसी क्रम में बद्रीनाथ विधान सभा की पहली बैठक जोशीमठ विकासखंड में आयोजित की गई ब्लॉक सभागार में आयोजित बैठक में कांग्रेसियों ने उत्तराखंड सरकार और केंद्र सरकार की किसान विरोधी नीतियों बेरोजगारी स्वास्थ्य शिक्षा जैसे मुद्दों पर चर्चा की, वरिष्ठ कांग्रेसियों ने बैठक में ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर शहरी क्षेत्रों में कांग्रेस को मजबूत करने का संकल्प लिया और नए नए कार्यकर्ताओं को पार्टी में जोड़ने का संकल्प भी लिया बैठक में मौजूद जोशीमठ के ब्लाक प्रमुख हरीश परमार ने कहा कि कांग्रेस पहले से ही मजबूत है और आगे भी कांग्रेस को मजबूत किया जाएगा उन्होंने केंद्र सरकार और राज्य सरकार पर जमकर वार करते हुए कहा कि कांग्रेस में अपनी सरकार के दौरान किसानों के हित की बात कही तो वर्तमान भाजपा सरकार किसानों के मुद्दे पर कुछ भी बोलने को राजी नहीं है किसान आज देशभर में आंदोलन कर रहे हैं और भाजपा किसानों पर लाठीचार्ज करवा कर उनके आंदोलन को कुचलने का काम कर रही है और ना ही किसान बिल वापस लेने को राजी है
चमोली में कांग्रेस नए साल में नई रणनीतियों के साथ एक बार फिर से उतरने की तैयारी
EDITOR PICKS
राष्ट्रीय रंगशाला शिविर, नई दिल्ली में सांस्कृतिक कार्यक्रम में उत्तराखण्ड के...
Web Editor - 0
राष्ट्रीय रंगशाला शिविर, नई दिल्ली में सांस्कृतिक कार्यक्रम में उत्तराखण्ड के झांकी के कलाकारों को मिला द्वितीय पुरस्कारराष्ट्रीय रंगशाला शिविर, नई दिल्ली में...