रूद्रपुर। प्रदेश में बिजली की दरें बढ़ाये जाने के खिलाफ कांग्रेस कार्यकारी जिलाध्यक्ष हिमांशु गावा एवं महानगर कार्यकारी अध्यक्ष सीपी शर्मा की अगुवाई में कांग्रेसियों ने नवोदय पावर हाउस के पास एकत्र होकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया और सरकार का पुतला फूंका।इस दौरान कांग्रेस कार्यकारी जिलाध्यक्ष हिमांशु गावा ने कहा कि प्रदेश में एक बार फिर से पांच से आठ प्रतिशत तक विद्युत दरें बढ़ाने की तैयारी की जा रही है। ऊर्जा निगम की ऑडिट कमेटी ने इस प्रस्ताव को मंजूरी भी दे दी है। आम आदमी पहले ही महंगाई से परेशान है। लगातार बढ़ती महंगाई से गरीब आदमी का घर चलना मुश्किल हो गया है। भाजपा सरकार बढ़ती महंगाई को रोकने में नाकाम साबित हो रही है। साल भर में दूसरी बार विद्युत दरें बढ़ाना जनता के साथ सरासर अन्याय है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की कथनी और करनी में भारी अंतर है। भाजपा सरकार में महंगाई और बेरोजगारी ने सारे रिकार्ड तोड़ दिये हैं। भाजपा सरकार में आम आदमी के लिए दो वक्त की रोटी का बंदोबस्त करना मुश्किल होता जा रहा है। सरकार गरीबों की दुश्मन साबित हो रही है। भाजपा सरकार में पूंजीपति और अमीर होता जा रहा है जबकि गरीब और भी गरीब होता जा रहा है। महंगाई बढ़ाने वाली भाजपा सरकार से जनता का मोह भंग हो चुका है। जिस तरह हिमाचल में जनता ने भाजपा को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाया है इसी तरह आने वाले समय में अन्य राज्यों में भी भाजपा का सफाया होगा
प्रदेश में बिजली की दरें बढ़ाये जाने के खिलाफ कांग्रेस ने सरकार का पुतला फूंका
EDITOR PICKS
कलियासौड़ के पास हादसा…स्कूटी और ट्रक की हुई टक्कर, युवक की...
Web Editor - 0
कलियासौड़ के पास हादसा…स्कूटी और ट्रक की हुई टक्कर, युवक की मौतयुवक स्कूटी से रुद्रप्रयाग की ओर जा रहा था। इसी दौरान गोवा बीच...